Fri. May 9th, 2025

दुर्ग राजस्व पटवारी संघ के बैनर तले मानस भवन के सामने हड़ताल पर बैठे पटवारियों नें शुक्रवार को अपने मांगों को लेकर बाइक रैली निकाले। यह रैली मानस भवन के सामने से राजेन्द्र पार्क चौक होते हुए ग्रीन चौक इंदिरा मार्केट, तहसील कार्यलय पटेल चौक हिंदी भवन बंस स्टेंसन होते हुए

वापस धरना स्थान पर पहुचें। संध के मांगों में वेतन विसंगति के तत्व दूर करना वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति स्टेशनरी भत्ता सहित अन्य 8 सूत्रीय मांगे शामिल है। राजेश बंजारी दानी सिहं ठाकुर सहित बडे संख्या में पटवारी उपस्थित थें

Spread the love

Leave a Reply