Thu. Jan 2nd, 2025

भारत शासन द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत नया आदेश जारी किया गया है। प्रधानमंत्री मातृ योजना के तहत सामाजिक एवं आर्थिक रुप सें कमजोर वर्गो के परिवारो के पहले बच्चे के जन्म पर माता को पाँच हजार रुपय के राशि अब करीब 2 से 3 किस्त में जारी होगा। पहले किस्त गर्भावस्था के पंजीयन पर और कम से कम एक बार प्रसव पूर्व जांच कराए जाने पर गर्भावस्था 6 महीना के भीतर 3 हजार दी जाएगी।

और दूसरा किस्त राशि 2 हजार बच्चे के जन्म पंजीयन तथा बीसीजी पोलियों डीटीपी एवं हेपेटाइटिस बी या इसके समानान्तर विकल्प का प्रथम चक्र टीका लगाए जाने के बाद दी जाएगी। और द्वितीय संतान के बालिका होने पर एक बार 6 हजार के राशि जारी की जाएगाी।

Spread the love

Leave a Reply