दुर्ग भिलाई रिसाली में नाली निर्मित करने के दौरान असावधानी सामने आए है। महापौर शशि सिन्हा नें निर्देशन के दौर असावधानी पकडे। उन्होने ठेकेदार को बड़बड़ाए समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। रुआबांधा वार्ड 6 में सही समय में काम पूरा नही किया गया था। कार्य एजेंसी को मौके से ही नोटिस जारी करने का आदेश महापौर ने अधिकारियों को दिया।
वार्ड 6 और रिसाली सेक्टर वार्ड 10 में क्रमः करीब 11 से 12 लाख के नाली मान्यता प्राप्त है। दोनो ही काम चल रहे है। वार्ड 6 में नाली निर्माण करने वाले एजेंसी बेहद मंद गति से निर्माण कर रहे है। उसे नोटिस जारी करने कहा है।