बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत मझौलिया थाना क्षेत्र में वादी के फर्दब्यान के आधार पर आम तोड़ने एवं घरेलु विवाद को लेकर हबीब मियों को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। ईलाज के क्रम में उक्त व्यक्ति की मृत्यु हो गई। जिस संदर्भ में मझौलिया थाना कांड सं.457 /2023 दिनांक- 09 जुन 2023 दफा 302/324/326/307/323/427/504/506/34 भादवि के अभियुक्त मो हकीक मियाँ पिता स्व मैनेजर मियाँ, फातमा खातुन पति हकीक मियाँ दोनों दुधा चतुरी वार्ड संख्या 04 थाना मझौलिया पश्चिम चम्पारण बेतिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उपर्युक्त जानकारी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अभय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए छापादल गठित किया गया। जिसमें पुनि सह थानाध्यक्ष, अभय कुमार थानाध्यक्ष मझौलिया थाना बेतिया, पुअनि राजीव कुमार, मझौलिया थाना बेतिया, पुअनि राजीव रंजन कुमार, मझौलिया थाना, बेतिया, पुअनि अनुज कुमार, मझौलिया थाना बेतिया, पुअनि संजय कुमार, मझौलिया थाना, रिजर्व गार्ड, मझौलिया थाना शामिल रहे।