Thu. Dec 26th, 2024

नौकरी देने के नाम पर लोगो को  झांसा ठगने के आरोपी नयन चटर्जी को सुपेला के पुलिस नें बीते मंगलवार को गिरफ्तार किया। सुपेला के थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार शर्मा के अनुसार आरोपी नें भूपेश देशमुख रहनेवालाआशीष नगर रिसाली एवं उनके साथी,जगदीश साहू को एनएमडीसी नगरनार बचेली में जूनियर इंजीनियर के नौकरी लगाने का झासा देकर लाखों रुपए ठग लिए थें

गपशप,के दौरान खुद को मंत्रालय का कर्मी बताया इसलिए पीड़ित उस पर विश्वास कर लिए 2019 में स्वयं के विपरीत अपराध दर्ज होने के जानकारी मिलते ही आरोपी नयन अपने घर से भाग गया। तब से अब तक गिरफ्तार के लिए पुलिस ने कई बार प्रयास किया लेकिन उसे पकडने में नाकाम रहा और सूचना मिलते ही सुपेला के पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफल रहा है।

Spread the love

Leave a Reply