Sun. Dec 22nd, 2024

भिलाई संजय रुंगटा गु्रप ऑफ  प्रारम्भिक पाठशाला  के किसी कार्य के ऊपर में चलने वाले रुंगटा पब्लिक स्कूल के लिए 22 मई के दिन बहुत गर्व और खुशी का रहा। हमारे प्रधानमंत्री के द्वारा शारीरिक फिटनेस को जीवनशैली के एक तरीके बनाने के लिए उदेश्य सें 29 अगस्त 2019 को फिट इंडियन मूवमेट के शुरुआत किया है। इस कार्यक्रम के उदेश्य भारत के समृद्ध खेल इतिहास के बारे में छात्रो के बीच जागरूक  करना है। प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों के प्रतिभा को निखारना या मलिनता हटाना  है।

इस साल भिलाई के चार स्कूूलो में आरपीएस भिलाई दिल्ली पब्लिक स्कूल माँ शारदा स्कूल और शंकराचार्य स्कूल के मध्य फिट इंडिया स्टेट सेमिफाईनल क्विज प्रतियोगिता आँनलाइन के माध्यम सें आयोजन की गई।

Spread the love

Leave a Reply