नगर पालिका निगम अमलेश ने मोर मकान मोर आवास के अतंर्गत करीब 367 लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना शिक्षित किया गया है। जिसमें आज करीब सब लोग को सीपीटी प्रमाण पत्र व स्थिति प्रमाण प्रत्र वितरण किया गया। बाकी पार्षदो के द्वारा अपने अपने वार्ड में जाकर दिया जाएगा। वहीं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खाद विभाग के राशन कार्ड का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के ओएसडी आशीष वर्मा थे।
क्रार्यक्रम के अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुश्री पठारी विशेष अतिथि नगरपालिका के उपाध्यक्ष उमेंश साहू थें। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशीष वर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ में जब भूपेश बघेल सरकार बना है। तब से गरीबो के लिए अनेक योजना चला रहा है।