बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ महताब आलम ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि विशेष समकालीन अभियान अंतर्गत गुप्त सूचना पर नवलपुर थाना की पुलिस ने छापामारी कर दो शराब तस्करों को विदेशी शराब 8 पीएम की 96 टेट्रा पैक, एक देशी कट्टा एवं 7 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार दबोचा है। पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों से चार बाइक भी बरामद किया है। उपर्युक्त जानकारी देते हुए महताब आलम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेतिया सदर ने बताया कि मंगलवार की रात समकालीन अभियान अंतर्गत नवलपुर पुलिस ने लकड़ा निवासी बहादुर साह के खेत स्थित झोपड़ी में छापामारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने विदेशी शराब 8 पीएम के 96 टेट्रा पैक, एक देशी कट्टा, एवं 7 जिंदा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने घटनास्थल से चार बाइक भी बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों में नवलपुर निवासी रूप लाल यादव 35 वर्ष पिता सुखी यादव एवं मोहित कुमार यादव 29 वर्ष पिता रामानंद यादव शामिल हैं। बेतिया पुलिस की छापामारी दल में योगापट्टी पुलिस अंचल के पुलिस निरीक्षक उग्रनाथ झा, नवलपुर ओपी प्रभारी रणधीर भट्ट, अवर निरीक्षक कफिल अजहर, लालदेव दास एवं सहायक अवर निरीक्षक रमेश पासवान शामिल रहे।