वर्षा के सीजन आने वाला है। और इससे पहले ही नगर निगम प्रबंधन ने वर्षा के दिनो में शहर में पानी भराव के नौबत ना आए, इसके लिए अधिकारियों को सूचना दे दिए गया हैं, कि शहर के सबसे प्रमुख कोसा नगर के नाला का वृद्धि, काम अभी तक आधा भी नहीं हो पाया है। नगर निगम भिलाई लगभग 17 करोड़ 17 लाख की लागत से पूरे कोसानाला के काम का ठेका दिया गया है। प्रतिधारक प्राचीर से लेकर पुलिया का निर्माण करना है, ताकि नाला के आसपास के कॉलोनियों और नीचे के बस्तियों में वर्षा के दिनों में जल भरने के समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाए। 18 माह में इस काम को पूरा करने के लिए निगम ने अजेंसीय. को काम करने के लिया आर्डर दिया था। अब तक करीब 31 माह हो चुके हैं। नाला का काम पूरा तो दूर आधा भी नहीं हुआ है। अब तक लगभग मात्र 25 से 30 प्रतिशत काम ही पूरा हाे पाया है।
निगम प्रबंधन ने ठेकेदार को नोटिस दिया गया है कि काम पूरा जल्द करने के लिए कहा गया है। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही की वजह से बारिश के सीजन में निचे के बस्तियों में पानी भराव के परिस्थिति गठित, हो सकते है। इससे बस्तियों में रहने वाले लोग फिर परेशान होंगे। उन्हें परेशानी उठाने पड़ेगे ।