Mon. Dec 23rd, 2024

ईस्टेड  के लोक स्वास्थ्य आवेदन पत्र  एंव ग्रामीण उद्योग   मंत्री गुरु रुद्र कुमार नें वार्ड चार जामुल के  उन्नति विकास कार्यो का पृथ्वी, के पूजन उद्घाटन किया। मंत्री ने पर 1 करोड 33 लाख 5 हजार लागत से विभिन्न विकास कार्यो को भूमिपूजन किया। जामुल नगर नियमित रूप से  साफ साफाई के लिए करीब 18  लाख रुपए लागत किया कोकलेन टैªक्टर का भी प्रारंभ, किया।

विषय-क्षेत्र-संबंधी नागरिको के मांग पर वार्ड 4 और देवांगन समाज के लिए एक एक बोर देने के घोषणा किया गया है। जामुल के बजरंगबली मंदिर में अधिशेष,  कक्ष का निर्माण और एंबुलेंस के घोषणा किया है। कार्यक्रम में जामुल नपा उपाध्यक्ष सुनीता चेन्नेवार, मंत्रा प्रतिनिधि विजय जैन, भगत सिंह, संजय देशलहरे हीरा वर्मा अन्य लोग शामिल थें।

Spread the love

Leave a Reply