अंजोरा ख स्कूल में सम्मान रसम, का योजना
अंजोरा (ख) स्कूल सें राजकीय सेवा करते हुए एक निर्धारित आयु के बाद विश्राम करना होता है होने वाले प्राचार्य कल्याणी शर्मा और मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक मोहनलाल साव को सम्मानित किया गया। विदा के समय शुभकामना समारोह में शाल श्रीफल और प्रतीक चिन्ह उन्हें सम्मानित किया गया।
शाला के प्रभारी प्राचार्य होरीलाल चतुर्वेदी ने सभी के उज्जवल भविष्य के कामना किया। वही प्राचार्य कल्याणी शर्मा ने अपने कार्यकाल के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से कार्यकाल को यादगार बनाते हुए किया।