Sun. Dec 22nd, 2024

खसरा रुबेला प्रभावित क्षेत्र में डबल्यू एच ओ की टीम ने किया जांच

पश्चिम चम्पारण जिला के खसरा प्रभावित क्षेत्र सबेया-देवराज, रामनगर में बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन के पदाधिकारी एसएमओ डॉ भास्करन निरीक्षण करने पहुंचे। उनके साथ डॉ.आर एस मुन्ना और डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि, सैयद गौसुल आज़म भी जांच में सहयोग किया। खसरा प्रभावित गांवों के चारो ओर मेडिकल टीम पहुंची। डॉ भास्करन के हवाले से बताया गया है, खसरा प्रभावित सबेयां देवराज में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए मेडिकल गठित किया गया। टीम ने खसरा रोगियों की पहचान कर, खसरा रुबेला का टीका लगाना सुनिश्चित किया गया। इस दौरान लगभग 204 को टीका से आच्छादित किया गया। इस दौरान जांच टीम को सहयोग करने में मुखिया हिटलर, उप मुखिया शमसुल हक और वार्ड सदस्य काफी सक्रिय रहे।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply