Sun. Nov 2nd, 2025

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में  एक शादी घर में युवक की हत्या हो गई। शादी के दौरान आरोपी ने पहले लाइन गोल  कर दी। उसके बाद में  चाकू  हथियार से वार आक्रमण करके युवक के हत्या कर दिया । उसके  बाद आरोपी मौके पाकर  भाग  गया। पुलिस ने  लगभग 24 घंटो  के अंदर आरोपी  को गिरफ्तार कर लिया है।

CSP प्रभात कुमार IPS ने बताया कि यह  मामला नंदिनी थाना इलाका  के पोटिया गांव का है। वह  रविवार रात में शादी के  प्रोग्राम  चल रहा था। इस दौरान दुलामनी साहू भी पहुंचा था। उसकी गजेंद्र यादव लगभग 22 साल से पुरानी साजिश था । दुलामनी ने जैसे ही गजेंद्र को देखा उसने उसकी हत्या करने का प्लान बना डाला। उसने पहले शादी समारोह के लिए सप्लाई की गई इलेक्ट्रिक लाइन को काट दिया। जैसे ही वहां अंधेरा हुआ उसके बाद  हथियार से गजेंद्र के ऊपर वार कर दिया। वार  करते ही गजेंद्र तेजी से चीखा चिलाया । उसकी चीख सुनकर लोग दौड़े तो देखा कि वो खून पर लटपत जमीन पर पड़ा हुआ है।

Spread the love

Leave a Reply