युवती के अपहरण में दो नामजद
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया स्थित बेतिया पुलिस के नगर थाना क्षेत्र में बंगाली कॉलोनी से कतिपय तत्वों ने विवाह की नियत से एक युवती का अपहरण कर लेने की खबर मिली है। इस बावत बताया गया है कि घटना गुरुवार की सुबह 8:00 बजे की है। नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि अपहृता की मां की शिकायत पर कांड दर्ज कर 2 व्यक्तियों को नामजद किया गया है। नामजद लोगों में योगापट्टी के हरपुरवा निवासी कृष्णा दास के पुत्र राजू कुमार, आशीष दास शामिल है। नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। एफआईआर में अपहृता की मां ने बताया है कि उनकी पुत्री घर से सुबह 8:00 बजे गंडक कॉलोनी स्थित अपने मौसी के घर के लिए (टेंपो) ऑटो रिक्शा से निकली, कुछ घंटों बाद पता किया गया तो ज्ञात हुआ कि वह अपने मौसी घर नहीं पहुंची है। उसका कोई पता नहीं चला, तत्पश्चात ज्ञात हुआ कि योगापट्टी के रहने वाले नामजद राजू ,आशीष ने विवाह की नियत से उसका अपहरण कर लिया है।