छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को साल 2022-2023 का आर्थिक एंव सांख्यिकी मंत्री अमरजीत भगत नें यह सर्वेक्षण पेश किया। इसके काम के मुताबिक प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय 1.20 लाख रुपय से 1.33 लाख रुपए सालाना हो गई है। जो पिछले साल की तुलना में 10.93 फीसदी ज्यादा है। वहीं राज्य की जीडीपी से एक फीसदी आंकड़ा ज्यादा है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहा योजनाओं और लोगों को ठीक सामने। लाभ मिलने तथा किसान
न्याय योजना के पैसों के कारण कृषि और उधोग में मजबूती आए है। इससें बाजार में भी वृद्धि देखने में आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश की जीएसडीपी कृर्षि उधोग और सेवा क्षेत्र में देश के तुलना में ज्यादा है। सरकार के ओर सें कहा गया है। कि राज्य शासन की नीतियों और योजनाओं के क्रियान्वयन के कारण तुलनात्मक रुप सें इसमें वृद्धि हुआ है।