जिला जनसंपर्क कार्यालय पश्चिम चम्पारण ने खंडन प्रकाशन के लिए विज्ञप्ति जारी किया है
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मदनपुर के समीप जंगल में आग लगने से अफरातफरी मची है तथा नुकसान भी हुई है।उपर्युक्त लेक्ट्रॉनिक मीडिया न्यूज 18 में आज संध्या यह खबरka वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर के समीप जंगल में आग लगने से अफरातफरी मची है तथा नुकसान भी हुआ है। ज्ञातव्य हो कि वीटीआर के कुछ हिस्सा में आज दोपहर आग लगी , जिसे तत्परतापूर्वक वनकर्मियों की मदद से बुझा दिया गया। किसी भी तरह की जानमाल की क्षति नहीं हुई है। डीएफओ द्वारा बताया गया कि दोपहर तक आग पर पूरी तरह से काबू पाकर नियंत्रित कर लिया गया है। इसमें किसी भी तरह की जानमाल की क्षति नहीं हुई है। वनकर्मियों को पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा गया है ताकि किसी कारणवश अगलगी की घटना हो तो उसे त्वरित गति से बुझाया जा सके।