भिलाइ:- समाज सेवी संगठन गोल्डन एंपथी जीई फाउंडेशन ने अपने सेवाकार्य को विस्तारित करते हुए पोषण पुनर्वास केंद्र एनआरसी अहिवारा में एग्जाँस्ट पंखे भेट किए है। इससे वहां के बच्चो को गर्मी से राहत मिलेगी। फाउंडेशन की ओर से प्रदीप पिल्लै और के विनोद नें यह फैन डाँ कावेश साहू को सौपा। इसके बाद वहां भर्ती बच्चो को और उनके माताओ को फल व स्टाफ नर्स रेणुका साहू भारती बंजारें का सम्मान किया। स्टाफ प्रभारी ड़ाँ रविंद्र वर्मा सहित अन्य उपस्थित थें।