बंगाल के खाड़ी मे अधिक मात्रा में नमी होने के कारण बृहस्पतिवार के सबेरे ठंड महसूस हुई । बृहस्पतिवार की सबेरे तापमान लगभग 20 डिग्री से कम रहा। दोपहर तक भी धूप पिछले दिनों से कम रहा । इसकी वजह अधिकतम तापमान पूर्व की स्थिति में नहीं पहुंच पाया है। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को जिले का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री और न्यूनतम 23.0 डिग्री रिकार्ड किया है।
3 दिनों बाद भी मौसम का मिजाज बदलने से पूर्व की स्थिति अभी नहीं हो पाई है। क्योंकि इस बार अप्रैल माह में अब तक सर्वोच्च अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री तक पहुंचा है। उसके बाद से मिजाज बदलने के कारण गिरावट होती गई है। इधर बृहस्पतिवार के रात के समय लगभग 12 बजे के बाद आंधी तूफान के साथ अधिक तेज बारिश हुआ है । मौसम विभाग के मुताबिक खाड़ी से आ रही नमी के असर से बारिश हुआ ।