Mon. Dec 23rd, 2024

छत्तीसगढ़  के दुर्ग जिला  में सुपेला   रेलमार्ग पर एक महिला खुदकुशी करने के लिए बैठी हुई थी। जैसे ही इसकी जानकारी  मिली  तो डायल 112 को किया , वह   जल्दी तुरंत  पर पहुंचे । टीम ने महिला को पकड़कर वहां से थाने ले गई और समस्या का समाधान  के बाद उसे घर भेजा। अगर समय पर कॉल नहीं करती तो  112 की टीम वहां नहीं पहुंचती तो महिला की जान जा सकती थी। भट्ठी टीआई के.के. कुशवाहा ने बताया कि सोमवार लगभग दोपहर  की बात  कॉल 112 में एक घटना प्राप्त हुआ था। फोन करने वाले ने बताया कि एक महिला सुपेला रेलवे क्रॉसिंग के पास रेल पटरी में बैठी है। शायद वो खुदकुशी करने जा रही है

सूचना मिलते ही कॉल  किया 112 में पदस्थ आरक्षक सोमेश कुमार एवं चालक अश्वनी प्रभाकर बिना समय गंवाए 5 मिनट में मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि महिला रेलवे ट्रैक पर अकेली बैठी है। दोनों धीरे से महिला के पास पहुंचे तो वो वहां से जाने लगी। पुलिसवालों ने उसे पकड़कर पूछताछ किया तो उसने बताया कि वो खुदकुशी करने के लिए ट्रेन आने का इंतजार कर रही थी। इसके बाद पुलिसवालों ने महिला को समझाया और अपने साथ थाने लेकर गई। कॉल 112 की  बात चित  का समस्या का समाधान और उत्साह  से महिला की जान बच गई।

Spread the love

Leave a Reply