Mon. Jun 30th, 2025

दुर्ग शहर की प्रमुख सडको और राज्य एनएच पर अवैध रुप सें बैनर पोस्टर लगाए जाने वालो पर कार्रवाई होगी इसे लेकर शासन स्तर से निर्देश जारी किए गए है।

इसे लेकर राजनीतिक दलों को भी चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने कहा कि ऐसे सारे बैनर पोस्टर जब्त किए जाएंगे। साथ ही उन पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर दुर्ग निगम नें ऐसी सारी सड़को पर जाचं शुरु कर दी है। इन सडको पर बैनर पोस्टर हटाना भी शुरु कर दिया गया है। बृहस्पतिवार  को जीई रोड और पुलगांव चौक के आसपास से बैनर पोस्टर जब्त किए गए। साथ ही मैदान छोर पर, बड़ी सड़क और अन्य जगहों पर अतिक्रमण दुरुपयोग करने वालो को अल्टीमेंटम चेतावनी  भी जारी किया गया।

Spread the love

Leave a Reply