दुर्ग शहर की प्रमुख सडको और राज्य एनएच पर अवैध रुप सें बैनर पोस्टर लगाए जाने वालो पर कार्रवाई होगी इसे लेकर शासन स्तर से निर्देश जारी किए गए है।
इसे लेकर राजनीतिक दलों को भी चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने कहा कि ऐसे सारे बैनर पोस्टर जब्त किए जाएंगे। साथ ही उन पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर दुर्ग निगम नें ऐसी सारी सड़को पर जाचं शुरु कर दी है। इन सडको पर बैनर पोस्टर हटाना भी शुरु कर दिया गया है। बृहस्पतिवार को जीई रोड और पुलगांव चौक के आसपास से बैनर पोस्टर जब्त किए गए। साथ ही मैदान छोर पर, बड़ी सड़क और अन्य जगहों पर अतिक्रमण दुरुपयोग करने वालो को अल्टीमेंटम चेतावनी भी जारी किया गया।