Mon. Dec 23rd, 2024

भिलाई:- जिला के शासकीय व निजी आईटीआई में सन् 2014 से 2021 अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थी अब अपने प्रमाण पत्रों में हुए ग़लती, जैसे अपना नाम पिता अथवा माता का नाम लिंग, अधार कार्ड मों, नं व ईमेल एडेस में सुधार एमआईएस पोर्टल पर कर सकते है। इसके लिए पोर्टल में ग्रिवांस आँप्शन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। आँनलाइन ग़लती  सुधार के बाद प्रशिक्षणार्थियों को जिला नोडल कार्यालय में अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे।

Spread the love

Leave a Reply