Mon. May 29th, 2023

गर्मी अधिक बढ़ने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रुप से हर इलाके में पेडों पौधों  में पानी सिंचाई की जा रही है। नगर निगम का औद्यानिकी  अमला इन पेड़ो में नियमित रुप सें पानी डाल रहा है। शिवनाथ नदी रोड़ स्टेशन सुआ चौक लोक कला मार्ग डाटा सेंटर कमल वाटिका मानस भवन के पास वेडिंग जोन के अलावा सिविल लाइन चौक  चौकचवर गौरव पथ में रोपित पौधों में टैंकरो के माध्यम से पानी का सिंचाई किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply