Sun. Dec 22nd, 2024

कला एवं साहित्य का मित्र समूह के तत्वावधान में दुर्ग भिलाई और रायपुर के कलाकारो साहित्यकारो व रंग संस्थाओ द्वारा 23 मार्च से 3 अप्रैल के बीच 10 दिनो में 4 कार्यक्रमों का आयोजन सेक्टर 10 के स्कूल और नेहरु सांस्कृतिक सदन सेक्टर 1 में कराया गया।

इसमे गुलाम हैदर के संयोजन में शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु का शहादत दिवस विभाष उपाध्याय के संयोजन में विश्व रंगमंच दिवस का आयोजन में हिन्दी रंगमंच दिवस का आयोजन किया गया। अंतिम प्रस्तुति में वयोवृद्ध वरिष्ठ रंगकर्मी देबोब्रोतो राॅय चैधरी और संतोष झांझी का सम्मान कला साहित्य मित्र समूह द्वारा किया गया। राकेश बम्बार्डे के निर्देशन में नाट्य संस्था के उभरते कलाकारो द्वारा सामाजिक सरोकार से ओतप्रोत जनगीत सूत्रधार नाट्य संस्थ की वरिष्ठ रंगकर्मी अनीता उपाध्याय द्वारा धरती के दो धु्रव कविता पांठ किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply