भिलाई छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य सुनील मध्यानी को चार पहिया वाहन कंपनी की ओर से बीते दिनों बेस्ट सर्विस पार्टनर अवार्ड सें सम्मानित किया गया है। कंपनी की ओर से राष्ट्रीय स्तर का यह अवार्ड उच्चतम संतुष्टि व सर्वोत्तम ग्राहक देखभाल के लिए ऋषिकेश में आयोंजित
वार्षिक सम्मेलन में दिया गया दिया गया। चेंबर के महामंत्री वार्षिक सम्मेलन में दिया गया। चेंबर के महामंत्री अजय भसीन ने मध्यानी चेंबर में व्यापारियों के उत्थान के लिए लगातार सक्रिय रहते है। व्यापारियों को 2वर्ष समर्पित करते हुए उनका यह अवार्ड व्यापारियों में उर्जा का संचार करेगा। भिलाई अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा, उघोग चेंबर के जेपी गुप्ता महेश बंसल, मनोज बक्तानि, शंकर सचदेव शिवराज शर्मा सहित अन्य व्यापारियों नें खुशी जताई है।