भिलाई क्षेत्रीय साहू समाज मित्र सभा जेपी नगर कैंप 2 के तत्वावध में भक्त माँ कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन किया है। मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र यादव अति विशिष्टि अतिथि पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ हस्ताशिल्प बोर्ड दीपक ताराचंद साहू व वैशाली नगर विधारतन भसीन होगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता भिलाई नगर जिला साहू संघ अध्यक्ष हरि द्वारिका साहू करेगें। मीडिया प्रभारी श्याम कुमार साहू नें बताया कि इस अवसर पर कलश के शोभायात्रा भी निकाला गया था।