Mon. Dec 23rd, 2024

शंकराचार्य हास्पिट  के आइसीयू में कार्यरत लगभग  23 साल की नर्स  ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका नर्स ने हास्पिटल से लगे हास्टल के रूम में फांसी लगाई है। वहीं फांसी पर झूलती लाश देख अस्पताल स्टाफ में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल इस सुसाइड मामले में स्मृति नगर पुलिस जांच कर रही है। बता दें मृतका के पास से कोई आत्महत्या नोट  नहीं मिला है। वहीं आत्महत्या का कारण अपरिचित बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम दामिनी सिंह निवासी खैरागढ़ बताया गया है। वह दो साल से शंकराचार्य हास्पिटल में कार्यरत थी। आत्महत्या वाले दिन उसकी ड्यूटी आइसीयू कक्ष में थी। बताया जा रहा है कि दामिनी बुधवार सुबह आइसीयू कक्ष में ड्यूटी पर थी। वहीं दोपहर लगभग 2  बजे वह हास्पिटल से लगे अपने हास्टल में गई और फांसी लगा ली। जिसके बाद अस्पताल में कार्यरत दूसरी नर्स ने दामिनी की लाश फांसी पर झूलता देख अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। स्मृति नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Spread the love

Leave a Reply