Mon. Dec 23rd, 2024

भिलाई तीन विश्व बैंक काँलोनी में 16 साल की बालिका बच्ची की मौत हो गई। घर के सामने ही बिजली लोहे पोल के स्टेवायर में करेंट था। बालिका उसकी झोंकामें आ गई। जब तक उसे अस्पताल पहुंचाया गया अब तक उसकी मौत हो चुकी थी हादसे के बाद ऊर्जा विभाग के सचिव ने विधुत निरीक्षक को जांच के निर्देश दिए है। मामले में मुआवजा भुगतान के भी निर्देश दिए गए है। यह घटना लगभग 1ः30 बजे की बात है।

काँलोनी के रहने वाले वासी पिंटू शीला की बेटी विनीता शीला 16 साल घटना के समय घर से निकल कर सामने स्थित दुकान में सामान लेने जा रही थी इस दौरान ही वह पोल के नजदीक से गुजरी। पोल पर जमीन सें 1 फीट की ऊचाँई पर स्टवायर लटक रहा था इसमें करेंट था विनिता इसके संपर्क में आ गई और वह चिपक गई और इस दौरान आसपास वहा पे खडे़ लोगो ने उसे देखा और लाठी मारकर उसे छुड़ाने की कोशिश किया है।

Spread the love

Leave a Reply