Mon. Dec 23rd, 2024

आईआईटी भिलाई में पहली बार ऐसे होगा जब आईआईटी के विधार्थी सम्पूर्ण भारतीय आयु का विज्ञान संस्थन ( एम्स) रायपुर में पढ़ाई करेंगे  पुराना उत्कृष्ट एम्स के विषय विशेषज्ञ डाँक्टर और मेड़िकल डिवाइस के एक्सपर्ट मार्गदशन में पढ़ाई करेंगे। लोगों के इलाज में उपयोगी नई मशीनों का आविष्कार करने से लेकर नई दवाइयां बनाने पर शोध किया जा सकेगा। लोगो को सस्ती मेड़िकल ड़िवाइस   यांत्रिक विघि उपलब्ध कराने पर काम किया जाएगा।

और एम्स पुराना उत्कृष्ट  के बीच अनुबंध हो चुका है। इसी अनुबंध के आधर पर आईआईटी भिलाई ने बायो मेडिकल इंजीनियरिंग कोर्स की शुरुआत कर दी है। इस कोर्स को पहली बार शुरु किया गया हैं जिसमे इस सत्र से एडमिशन शुरु हो गया है। सिर्फ यही नहीं आईआईटी भिलाई ने इस नए सत्र से तीन नए विषयों की शुरुआत की है। इसलिए आईआईटी भिलाई में एम्स से अनुबंध कर लिया है। आईआईटी खडगपुर सिर्फ इस कोर्स को शुरु करने के लिए 400 बिस्तर का अस्पताल बनाया गया है।

Spread the love

Leave a Reply