Sun. Dec 22nd, 2024
शिकारपुर थाना अध्यक्ष और नरकटियागंज एसडीपीओ की प्रशंसा , कार्यशैली में बदलाव की अपेक्षा 
बेतिया: पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस के शिकारपुर थानान्तर्गत रंगदारी के मामले में संलिप्त युवकों को हथियार एवं गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार करने की जानकारी मीडिया को दी है। पुलिस का कहना है कि दिनांक 28 फरवरी 2023 को पत्र द्वारा एक व्यक्ति को गाली गलौज करते हुए, जान मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग की गई। पुनः दिनांक 28 मार्च 2023 को फोन से उसी व्यक्ति को जान मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई। इस संदर्भ में शिकारपुर थाना कांड सं.239/23, दिनांक 01 अप्रैल 2023 धारा 386/387/120 (बी) भादवि दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। रंगदारी की घटना के सफल उदभेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बेतिया पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने एक टीम गठित किया। उनकी गठित विशेष टीम ने तकनिकी एवं मैनुअली अनुसंधान करते हुए, निप्पू कुमार दूबे 36 वर्ष पिता महाबीर दूबे, हरसरी वार्ड नं. 12 थाना शिकारपुर जिला पश्चिम चम्पारण, जोगी मियां 53 वर्ष पिता राजुदीन मियां, परसौनी, चौतरवा, बगहा जिला पश्चिम चम्पारण को गिरफ्तार किया। उपर्युक्त कांड के शेष अभियुक्त राजेन्द्र साह 56 वर्ष पिता मोती साह, धमिनाहा थाना साठी जिला पश्चिम चम्पारण बेतिया को गांजा के साथ गिरफ्तार किया। इस संदर्भ में शिकारपुर थाना कांड संख्या 45/23 दिनांक 03 अप्रैल 2023 धारा- 20 (बी) || एनडीपीएस एक्ट अंतर्गत दर्ज किया गया। अभियुक्त जोगी मियां को हथियार के साथ गिरफतार किया गया। उनके संदर्भ में शिकारपुर थाना कांड संख्या 46 / 2023 दिनांक 03 अप्रैल 23 धारा 25 (1 – बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया। राज होशिल बैठा आयु 25 वर्ष पिता लालू बैठा  बड़ा धमिनाहा थाना साठी जिला पश्चिम चम्पारण गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों से देशी कट्टा 01, जिंदा कारतूस 02, गांजा-2 किलोग्राम, घटना में प्रयुक्त मोबाईल 03 बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवको का अपराधिक इतिहास खंगाले जाने पर पुरूषोतमपुर थाना कांड सं0-11 / 2002, दिनांक – 24.05.2002 धारा-20 एनडीपीएस एक्ट, आरोप पत्र सं0-12/2002 दिनांक-31.07.2002 समर्पित है। पुरूषोतमपुर थाना कांड सं0-12 / 2002, दिनांक- 24.05.2002 धारा-25 (1-ए) ए/ 26 / 35 आर्म्स एक्ट, आरोप पत्र सं0-10/2002 दिनांक – 26.07.2002 समर्पित, सिकटा बथलर थाना कांड सं0-87 / 1997 दिनांक- 10.08.97 धारा-395 / 364ए/ भादवि,  रेल थाना सुगौली बेतिया कांड सं0-12 / 1998 दिनांक- 19.03.1998 धारा 147/148/149/323/324/307/379 भादवि, रेल थाना नरकटियागंज कांड सं-12 / 1998 धारा-392 भादवि, नवलपुर (योगापट्टी) थाना कांड संख्या-131 / 2000 दिनांक 31.12.2000 धारा – 364 (ए) भादवि, चौतरवा थाना कांड संख्या-35 / 2001 दिनांक 24.04.2001 धारा-25 ( 1-बी) ए/ 26 आर्म्स एक्ट आरोप पत्र संख्या – 56 / 2006 दिनांक- 11.04.2006, नौरंगिया थाना कांड संख्या-36 / 2018 दिनांक 20.05.2018 धारा-364 (ए)/34/120 (बी) भादवि, परिवर्तित धारा 365 भादवि आरोप पत्र संख्या – 24 / 21 दिनांक 08.03.21,  शिकारपुर थाना कांड सं0-239 / 23, दि० – 01.04.23 धारा-386 / 387 / 120,  शिकारपुर थाना कांड संख्या – 45 / 23 दिनांक 03.04.23 धारा – 20 (बी) एन डी पी एस एक्ट (बी) भादवि, शिकारपुर थाना कांड संख्या – 46 / 23 दिनांक 03.04.23 धारा 25 ( 1 – बी) ए / 26 काली आर्म्स एक्ट दर्ज़ पाया गया।बेतिया एसपी की गठित छापामारी दल में कुन्दन कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज, नवनीत कुमार परि.पुलिस उपाधीक्षक बेतिया, रामाश्रय यादव पुनि सह थानाध्यक्ष शिकारपुर थाना, पुअनि धन्नजय कुमार प्रभारी जिला आसूचना इकाई बेतिया, पुअनि उदय कुमार थानाध्यक्ष साठी थाना, पुअनि श्यामकिशोर पंडित शिकारपुर थाना, परि पुअनि उपेन्द्र कुमार यादव शिकारपुर थाना, परि पुअनि आशीष कुमार शिकारपुर थाना, परि पुअनि जय कुमार शिकारपुर थाना, सिपाही  बब्लु, राज कुमार, कमलेश, राकेश, निजामुदीन जिला आसूचना इकाई बेतिया, थाना रिजर्व बल शिकारपुर थाना रहे। प्रबुद्धजनों ने एसडीपीओ और थानाध्यक्ष की प्रशंसा करते हुए, कार्यशैली में बदलाव की अपेक्षा किया है।
Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply