नरकटियागंज में व्यवसाई से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने के बाद, भयाक्रांत हैं आम व खास
APNI BAT
बेतिया : पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र में रंगदारी के मामलों को लेकर आम व खास जन भयाक्रांत हैं। रंगदारों से ग्रस्त अधिकांश व्यवसाई पुलिस तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। अलबत्ता एक करोड़ की रंगदारी प्रकरण ने आम व खास के साथ शासन व प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। मीडिया पुलिस के साथ है ऐसे में पुलिस को मीडिया का साथ देना चाहिए। पश्चिम चम्पारण जिला के बेतिया पुलिस अंतर्गत शिकारपुर थाना क्षेत्र में रंगदारी के मामला का उद्भेदन बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने किया है। उन्होंने बताया है कि मामला में संलिप्त युवकों को गिरफ्तार किया गया है। बकौल एसपी बेतिया दिनांक 14 मार्च 2023 को शिकारपुर थाना अन्तर्गत नगर परिषद् नरकटियागंज में पशु वध का टेण्डर के दौरान एक व्यक्ति के माध्यम से सावन कुमार उर्फ सावन सावरिया द्वारा टेण्डर से नाम वापस नहीं लेने पर जान से मार देने की धमकी दी गई। दिनांक 16 मार्च 2023 को नेपाली नम्बर से व्हाट्सएप्प कॉल के माध्यम से पुनः इस मामले में धमकी देकर एवं रंगदारी की मांग की गई। इस संदर्भ में सावन एवं अन्य के विरुद्ध शिकारपुर थाना कांड सं.-190/23, दिनांक 16 मार्च 2023 धारा -386 /387 /120 (बी) भादवि दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जाती रही। उसी क्रम में दिनांक 23 मार्च 2023 को शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक अन्य व्यवसायी से उनके मोबाईल पर व्हाट्सएप्प कॉल के माध्यम से 01 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गयी। रंगदारी नहीं देने पर उनके पुत्र की जाएन मारने की धमकी दी गयी। इस संदर्भ में शिकारपुर थाना कांड सं.217 / 2023 दिनांक 23 मार्च 2023, धारा 386 /387 / 120 बी भादवि दर्ज किया गया। रंगदारी की घटना के सफल उदभेदन एवं रंगदारी प्रकरण में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए एसपी बेतिया उपेंद्र नाथ वर्मा ने एक विशेष टीम का गठन किया। गठित टीम ने तकनीकी एवं मैनुअली अनुसंधान करते हुए शिकारपुर थाना कांड सं.190/23 के प्रा.अभि. सावन कुमार उर्फ सावन सांवरिया, पिता कपिलदेव साह, दुर्गा कॉलोनी, वार्ड नं.12, थाना-रुद्रपुर कोतवाली, जिला उधम सिंह नगर (उतराखंड) को गिरफ्तार किया। सावन सांवरिया की निशानदेही पर घटना में संलिप्त यशराज मिश्र 20 वर्ष, पिता संजय कुमार मिश्र, गोबरौरा थाना लौरिया, जिला पश्चिम चम्पारण बिहार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्त में सावन कुमार ने स्वीकारोक्ति में उपर्युक्त दोनों रंगदारी की घटना में अपनी संलिप्तता बताया है। सावन कुमार शिकारपुर थाना में पूर्व के कई कांड में आरोपी बताया गया है। रंगदारी मांगने के मामले में अन्य युवाओं की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार सावन कुमार उर्फ सावन सांवरिया का अपराधिक इतिहास खंगालने पर शिकारपुर थाना कांड सं.-432/21, दिनांक 01 सितंबर 2021 धारा-382/34 भादवि, शिकारपुर थाना कांड सं.190/23, दिनांक 16 मार्च 2023 धारा 386/ 387/ 120 (बी) भादवि, शिकारपुर थाना कांड सं.-217/2023, दिनांक 23.03.2023 धारा-386/387/120 (बी) भादवि दर्ज पाया गया है। बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा की गठित टीम में कुन्दन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नरकटियागंज, नवनीत कुमार परि. पुलिस उपाधीक्षक बेतिया, रामाश्रय यादव पुनि सह थानाध्यक्ष शिकारपुर थाना बेतिया, पुअनि धन्नजय कुमार प्रभारी जिला आसूचना इकाई बेतिया, पुअनि निर्भय कुमार जिला आसूचना इकाई बेतिया, पुअनि उदय कुमार थानाध्यक्ष साठी, पुअनि श्यामकिशोर पंडित शिकारपुर थाना, पुअनि उपेन्द्र कुमार पंडित शिकारपुर थाना, पुअनि आशीष कुमार, शिकारपुर थाना, पुअनि जय कुमार, शिकारपुर थाना, सिपाही/ बब्लू, राज कुमार, कमलेश, राकेश, निजामुद्दीन जिला आसूचना इकाई, बेतिया शामिल रहे।