Sat. Dec 21st, 2024

भिलाईः- दिल्ली पब्लिक स्कूल दुर्ग रविवार 12 मार्च 2023 को अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव कानिवाल बडे जोश और उत्साह के साथ मनाया। इस कार्यक्रम में उपस्थित अभिभूत करनेवाला  शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएँ तथा प्राचार्य श्री यशपाल शर्मा व श्रीमती ज्यातिका शर्मा इस कार्यक्रम में उपस्थि होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई वर्ष स्कूल ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गौरवशाली परंपरा को आगे परंपरा को आगे बढ़ाते हुए ब्लूम ग्रो एंड ब्लाँसम स्कूल के सास्कृतिक कार्यक्रम की थीम थी। फिर शुरु हुआ सबसे जिसकी प्रतीक्षा बहुत लोग कर रहे है  सांस्कृतिक कार्यक्रम एवरीथिंग एट वंस चेयर डांस और भांगडा। टाइगर बू आदि

 

Spread the love

Leave a Reply