इन्दौर: इन्दौर के बावड़ी दुर्घटना में राहत बचाव कार्य के लिए महू से सेना को बुलाया गया । सेना के मोर्चा संभालते राहत एवं बचाव कार्य तेजी आई है।फिलहाल बावड़ी से मोटर के द्वारा पानी निकाला जा रहा है अनुमानित 34 लोगे के मृत्यु हो चुकी है कुछ और फंसे हुए लोगों की सर्चिंग भी जारी है। बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की टीम ने भी बेहतर कार्य किया और तीव्र गति से लोगों को बाहर निकाला।