Sun. Dec 22nd, 2024

भिलाई में श्रीराम नवमी के  इस शुभ अवसर पर 30 मार्च को शानदार आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में जहां हर घर से इकट्ठे किए गए एक मुट्ठी अनाज का महाप्रसाद बनेगा तो वहीं लगभग  1150 से अधिक शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी। यह आयोजन श्रीराम जन्मोत्सव समिति लगातार 38 सालों से मनाता आ रहा है।

इस प्रोग्राम में इस बार श्रद्धालुओं के लिए ऑल इंडिया प्लेटिनम आर्टिस्ट अवार्डी प्रमोद साहू द्वारा श्रीराम मंदिर की शानदार भव्य लाइव पेंटिंग, आकर्षक स्वचलित झांकियां एवं लाइट एण्ड साउण्ड शो मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। इस मौके पर 1150 से अधिक शोभा यात्राएं इस भव्य आयोजन में शामिल होंगी। राम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी समिति के द्वारा लगातार 38 वर्षों से यह भव्य आयोजन किया जा रहा है। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि जिस श्रीराम मंदिर निर्माण का सपना इस समिति की नींव रखने के साथ देखा गया था वो आज साकार हो गया है। इस गौरवशाली क्षण में सभी भिलाईवासियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए समिति द्वारा श्रीरामनवमी के लिए महाप्रसाद बनाया जा रहा है। इस महाप्रसाद की खासियत ये होगी कि इसके लिए जनसहयोग से 95 क्विंटल से अधिक अन्न संग्रहित किया गया है। इसके लिए बीते 16 मार्च से जिले के विभिन्न निकाय क्षेत्रों के 213 वार्डों एवं 7 गांव से एक-एक मुट्ठी अन्न संग्रहण किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply