अनुमंडलीय शहर नरकटियागंज स्थित ईदगाह वाली मस्जिद में अंजुमन इस्लामिया जामा मस्जिद (रजिस्टर्ड) रजिस्ट्रेशन नंबर 304/1/2019 की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता इफ़्तेख़ार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी ने किया। उन्होंने सभी मूसलमानो से अपील किया कि पवित्र रमजान के महीना में मोहब्बत, भाईचारगी को बरक़रार रखें। पाक और मुकद्द्स महीना में अपने सीना को नफरतों से पाक रखें और ईद का त्यौहार एकता के साथ मनाये। अंजुमन इस्लामिया जामा मस्जिद के सरबराह हाजी इमाम हैं ने कहा है कि मस्जिद अल्लाह का घर है, उसकी तामीर में हम सबको खासकर नौजवानो को बढ़-चढ़ कर पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान की चहारदीवारी निर्माण और सौंदर्यीकरण के काम में सबके सहयोग की आवश्यकता है। कब्रिस्तान में रौशनी और हैण्डपम्प की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया। जामा मस्जिद की निर्माण के लिए अंजुमन इस्लामिया जामा मस्जिद (रजिस्टर्ड) रजिस्ट्रेशन नंबर 304/1/2019 ने अंजुमन इस्लामिया की नई कमिटी का चुनाव किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से गुलाम कादिर को सेक्रेटरी चुना गया। अध्यक्ष इमाम हसन, उपाध्यक्ष अफसर इमाम, मो. खुर्शीद आलम, उप सचिव इमाम मिस्त्री, शेख शहीद, म.रईस और शाहिद हसन, कोषाध्यक्ष अल्ताफ हुसैन, डॉ. आफताब आलम, शेख आफताब आलम, कानूनी सलाहकार मनौवर आलम, अंकेक्षक इमाम हसन और 25 सदस्यीय कार्यकारिणी का चयन किया गया है। उपर्युक्त कमिटी के संरक्षक इफ़्तेख़ार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी, उप संरक्षक मो.मनीर आलम बनाए गए हैं।
Post Views: 127