Thu. Dec 26th, 2024

भिलाईः- हिंदूओ का नववर्ष पर पूरा दुर्ग भिलाई सहित पूरा जिला में मंदिरो में पूरे भक्तों के भीड़ हुआ हैं। दुर्ग में माँ चंडी मंदिर भिलाई के माँ बम्लेश्वरी मंदिर मे कहा है। और बुधवार को जेवरा सिरसा में सुन्दंर सा शोभायात्रा भी निकाली गई थी। बाजा गाजा के साथ राउत नाचा झाकी निकाला था। जेवरा सिरसा बस्ती और बजार चौक में भ्रमण करते हुए सिरसा खुर्द महावीर मंदिर और वहां से वापसी राउत नाचा देवालय प्रांगण पहुंचे। और इसी दौरान पर फूलों का भी बारिश भी किया गया हैं

Spread the love

Leave a Reply