भिलाई के सिल्क महोत्सव एक्सपो सूर्या माँल के सामने 22 फरवरी से शुरु हो चुका है। जिसमें हण्डूलूम व हैण्डिक्राँफ्ट मैटेरियल भिलाई वासियों को बहुत पसंद आ रहा है। भिलाई वासी जमकर खरीददारी भी कर रहे हैं। उपलब्ध समान ग्राहकों को भी बहुत पसंद हैं। जम्मु कश्मीर की सिल्फ साडी, बंगाल की साडी, कोसा की साड़ी आदि स्टाँक में उपलब्ध हैं नमिकन, पापड़ खादी शर्ट कुर्ता भी हैं और साउथ काँटन भी हैं एक से बढ़ कर एक टाँप् 50 रु से लेकर 250रु तक रेंज में है।