Thu. Dec 26th, 2024

रायपुर ईडी ने विधायक देवेन्द्र यादव से मगंलवार को पूछताछ की । वह लगभग 10 बज के 30 मिंट टिकरापारा स्थित ईडी के दफ्तर में पहुंचे थें इसके बाद लगभग 5 घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ का सिलसिला चला। इस दौरान ईडी दफ्तर के बाहर 500 से ज्यादा उनके समर्थको ने जमकर नारेबाजी की बताया जाता हैं कि देवेन्द्र यादव के घर से बरामद दस्तावेजो के संबंध में पूछताछ कर उनका बयान लिया गया हैं साथ ही मनीलाँन्ड्रिग मामले मे उनकी भूमिका के संबंध में जानकारी ली गई। ईडी दफ्तर पहुंचने के पहले देवेंद्र यादव ने एक वीडियों अपने आँफिशियल ट्विटर हैंडल में शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा कि ईडी वालो नें होली पर बुलाया हैं, ईडी आँफिर में होली खेलेंगे हर जोर जूल्म की टक्कर से संघर्ष हमारा नारा हैं। बता दें कि कांग्रेस के रायपुर महाधिवेशन के पहले और विधायक देवेंद्र यादव भिलाई स्थित घर पर ईडी ने छापा मारा था।

Spread the love

Leave a Reply