Sun. Dec 22nd, 2024

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के महिला ब्राम्हण समाज दुर्ग के सदस्यों ने फागुन मिलन समारोह मनाया। अध्यक्ष अनिता पाण्ड़ेय  आगेबढ़ा   ब्राम्हण समाज की महिलाओं नें सबसे पहले सोनपुर (पाटन) मंदिर में देवी दर्शन किए। तर्रा रेस्ट हाऊस में ढ़ोल नगाड़े की थाप पर फूलों की फागुन खेल फागुन मिलन मनाया हैं मीठे बोईर लाखडी होरा चना छत्तीसगढ़ी के आनंद उठाया। फागुनी माहौल से सब लोग गीत संगीत नगाड़े बजा कर साथ में मस्ती में झूमते हुए आंनदित हुआ है। इस कार्यक्रम में प्रमुखरुप सें भारती दुबे, संगीता शर्मा, शीला चैबे, सरिता , अनिता आदि समाज की महिला शामिल थें

Spread the love

Leave a Reply