Sun. Dec 22nd, 2024

भिलाई में शिक्षा का अधिकार आरटीई के आवेदन जमा करने का सिलसिला शुरु हो गया है। आरटीई के पंजीकरण कराने की प्रक्रिया पूरी तरह से आँनलाइन है। पोर्टल पर अभी दुर्ग जिला शिक्षा विभाग ने लगभग 500 स्कूलों का ड़ाटा उपलब्ध करा दिया हैं, वहीं करीब 60 या 65 स्कूलो को प्रमाणा करना शेष हैं। कायदे से प्रमाणा की प्रक्रिया 28 फरवरी समाप्त हो जाना चाहिए थी लेकिन इसमें

अभी  तक नहीं  हुआ। अब जिला शिक्षा विभाग ने कहा कि  प्रमाणा में लगभग 60 से 65 स्कूलों का वितरण 10 मार्च के बाद पोर्टल पर दिखने लगेगा। इसमें शामिल स्कूलों में प्रवेश की मंशा रखने वाले छात्र और पालक 10 मार्च के बाद अपने विकल्पों में संशोधन भी करा सकेंगे। बता दें कि दुर्ग जिले में 546 स्कूलो की 5969 सीटों पर इस साल आरटीई से प्रवेश दिया जाना है। आरटीई के तहत स्कूलों के चयन और पंजीकरणकी प्रकिया 6 मार्च से शुरु हो चुका है।

Spread the love

Leave a Reply