भिलाई:- मुख्यमंत्री कन्या शादी योजना के तहत लगभग 38 जोड़ी का शादी हुआ। डाँ अंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन बैकुंठनगर कैंप दो में 3 मार्च को आयोजित हुआ है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक देवेन्द्र यादव व विधायक विधारतन भसीन था। विशिष्ट अतिथि के रुप में रिसाली महपौर शशि सिंन्हा छत्तीसगढ़ राज्य अत्यावसायी विकास निगम की नीता लोधी, महिला एंव बाल विकास प्रभारी निगम भिलाई मीरा बंजारे, रिसाली निगम बाल विकास विभाग अध्यक्ष ईश्वरी साहू रीता सिंह गेरा भिलाई निगम कें खाध एंव लोक स्वास्थ्य स्वच्छता विभाग लक्ष्मीपति राज मौजूद थे।