Mon. Dec 23rd, 2024

हुनर नारी भिलाई के समूह नारी शक्ति पोस्टर का पुलिस अधीक्षण ड़ाँ अभिषेक पल्लव नें विमोचन किया। ड़ाँ पल्लव ने कहा कि यह आयोजन नारी शक्ति को प्रेरित करने के लिए कारगार साबित होगा। इस आयोजन से अधिक जुडे पोस्टर विमोचन में आयोजक पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा, पूर्व पार्षद ललित मोहन गोकुल शर्मा, मुखित, अन्नूरहीम भी उपस्थित थें पार्षद ललित मोहन नें बताया कि 5 मार्च को सबेरे 7 बजे पिंक मैराथन का आयोजन सेक्टर एक बीएसएनएल चौक से भिलाई विधालय चौक से फिर बीएसएनएल चौक तक किया जाएगा।

समस्त प्रतिभागियों को टी शर्ट समिति द्वारा निःशुल्क प्रदान की जाएगी। पहला पचास प्रतिभागियों को मेडल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। दूसरा चरण जसगीत व रामायण प्रतियोगिता, खेल कूद प्रतियोगिता में कैरम बैटमिंटन, चेंस,
रस्सी खीच और कुर्सी दौड, कला में वादन गायन,नृत्य, रंगोली, पेंटिग, मेहंदी थाली सजाओं तथा जोड़ी नंबर प्रतियोगिता जिसमें मां बेटी सास बहू देवरानी जेठानी भाग ले सकती हैं।
सबसे ज्यादा पुरस्कार जीतने वाले प्रतिभागी को भिलाई क्वीन  का ताज पहनाया जाएगा। इसका फाइनल 1 अप्रैल शनिवार को सेक्टर एक बीएसएनएल मैदान में शाम करीब 6.30 बजे किया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply