हरियाणा, बिहार सहित पूरे देश के न्यायकर्ता पंच सरपंच के साथ अन्याय, मुख्यमंत्री खट्टर इस्तीफा दें: किरण देव यादव
खगड़िया। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगड़िया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने हरियाणा में सरपंचों पर पुलिसिया लाठीचार्ज का घोर निंदा किया। तथा दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया एवं पंच सरपंचों का जायज मांग पूरा करने की राष्ट्रपति से मांग किया। तथा लाठीचार्ज का उच्च स्तरीय जांच करने एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर से इस्तीफा देने की मांग किया। श्री यादव ने कहा कि आज न्यायकर्ता के साथ अन्याय हो रहा है। पंच परमेश्वर का वाजिब मांग सरकार पूरा नहीं कर रही है। ग्राम कचहरी को पंगु बना कर समाप्त करने की साजिश की जा रही है। पंच सरपंचों के साथ हरियाणा बिहार सहित पूरे देश में सरकार एवं प्रशासन द्वारा सौतेलापन व्यवहार अनदेखी किया जा रहा है। ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न नहीं करने, एमएलसी चुनाव का वोटर नहीं बनाने, लंबित मानदेय भुगतान नहीं करने, सुरक्षा प्रदान नहीं करने, पंच सरपंचों को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अन्य अधिकार नहीं देने, ग्राम कचहरी में बुनियादी सुविधा का व्यवस्था नहीं करने, जैसी उदासीन रवैया दोहरी नीति के तहत ग्राम कचहरी के अस्तित्व को समाप्त करने की साजिश की जा रही है तथा गांधीजी के सपना ग्राम स्वराज की स्थापना पर कुठाराघात किया जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि पूरे देश में गांव बचाओ, समाज बचाओ, समाजिक न्याय बचाओ, देश बचाओ आंदोलन अंतर्गत पूरे देश में पंच सरपंचों को जुझारु आंदोलन चलाने की आवश्यकता है। इसके लिए बिहार के तमाम पंच सरपंचों को आगे आने का आह्वान किया। अब ढुलमुल नीति से काम नहीं चलेगा। बिहार को हरियाणा के सरपंच संघ के जुझारु आंदोलन से सीख लेने की आवश्यकता है। संघ के सभी नेतृत्वकारी साथी को क्रांतिकारी भूमिका निभाने की आवश्यकता है। आंदोलन को भटकाव की बजाय आर पार की लड़ाई लड़ने का समय आ गया है, कलम बंद हड़ताल करने, ग्राम कचहरी को बहिष्कार करने एवं सामूहिक इस्तीफा देने, अन्यथा सरकार और प्रशासन सरपंचों के सभी अधिकार पर सांप की भांति कुंडली मारकर बैठे रहेंगे। इसी प्रकार से पंच सरपंचों की हत्या दर हत्या होती रहेगी, निरंतर धमकी, फर्जी मुकदमा जैसी समस्याओं से जूझते रहेंगे। इसलिए 21 मार्च 23 को जिला पदाधिकारी खगड़िया के सामने धरना प्रदर्शन तथा 24 मार्च 23 को बिहार विधानसभा का घेराव एवं सभी जिलों में डीएम का घेराव करने का राज्यव्यापी आंदोलन चलाने की आवश्यकता है। बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह खगरिया जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने बिहार के सभी पंच सरपंचों से अधिक संख्या में आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया। मधुरानी विवाह भवन में आयोजित बैठक में जिला महासचिव मनोज कुमार प्रदेश सचिव अर्जुन महतो महिला प्रदेश प्रभारी रीना देवी संयोजक रणवीर यादव उपाध्यक्ष विनोद यादव रंजीत पासवान सिंधु प्रसाद कुलदीप सिंह बंदी देवी पंकज कुमार भगत राजेंद्र यादव श्रवण कुमार शशिकांत पासवान मीडिया प्रभारी मोहम्मद सुहेल ने अलौली ग्राम कचहरी सामूहिक केंद्र जनप्रतिनिधि भवन को एसडीओ द्वारा जबरन ताला तोड़कर प्रशासनिक अतिक्रमण कब्जा करने जैसी अपराधिक अराजकता पूर्ण गतिविधि की घोर निंदा किया एवं आर-पार की लड़ाई लड़ने के संकल्प को दोहराया। पलसर पंचों ने अलौली ग्राम कचहरी को जनप्रतिनिधि सामूहिक केंद्र पुनर्वापसी की मांग करते हुए कहा कि, अन्यथा क्रांतिकारी आंदोलन करने को विवश होंगे।