Sun. Dec 22nd, 2024

पटना : के न्द्र सरकार द्वारा रसोई गैस की कीमती में 50 रू की वृद्धि के खिलाफ पटना ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष राज के नेतृत्व में आज सैकड़ों युवा कांग्रेसजनों ने नौबतपुर में नेशनल हाईवे को कर रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। इस अवसर पर उपस्थित युवा कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं पटना ग्रामीण जिला के प्रभारी आयुष भगत ने कहा कि केन्द्र सरकार लगातार खाद्य सामग्री की कीमतों में वृद्धि के कारण आमलोगों परेशान हैं। दूसरी ओर रसोई गैस के मूल्य वृद्धि होने से आमजनों का जीना मुहाल हो गया है। बेरोजगारों को सिर्फ झूठा सपना दिखा कर ठगने का काम किया जा रहा है। श्री भगत ने कहा कि लूट और झूठ की सरकार के इस फैसले ने ने केवल होली के मिठास को कम किया है बल्कि अपने जन विरोधी और गरीब विरोधी मानसिकता को एक बार फिर उजागर किया है। उन्होंने केद्र सरकार से मांग किया कि रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमत को अविलम्ब वापस लिया जाय । इस अवसर पर पटना ग्रामीण जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आशीष राज, मोहम्मद शाहीद आलम, पवन कुमार, प्रफुल कुमार के अतिरिक्त बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे। उपर्युक्त जानकारी रमेश कुमार कार्यालय सचिव युवा कांग्रेस सदाकत आश्रम पटना ने मीडिया को दी।

Spread the love

By Awadhesh Sharma

न्यूज एन व्यूज फॉर नेशन

Leave a Reply