भिलाई। भारत के सार्वजनिक बैंको में बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ने बैंक ऑफ बड़ौदा राष्ट्रभाषा सम्मान नाम से एक सम्मान स्थापित किए जाने की घोषणा की बैंक द्वारा इस सम्मान की शुरुआत भारतीय भाषाओं में सहित्यिक लेखन कार्य को प्रोत्साहित करने के लिए की गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंध निदेशक एव्र मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री संजीव चड्डा ने जयपुर में आयोजित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के एक विशेष सत्र में इस सम्मान की शुरुआत की घोषण की। इस अवसर पर बैंक के कार्यपाल निदेशक श्री अजय के खुराना भी उपस्थित थे।
बैंक ऑफ बड़ौदा राष्ट्रभाषा सम्मान भारतीय भाषाओ के बीच सामंजस्य को बढ़ाने और आम लोगो के लिए हिंदी में श्रेष्ठ भारतीय साहित्य उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखता हैं, यह सम्मान भारत में साहित्यिक अनुवाद कार्य को भी प्रोत्साहित करेगा। यह पुरस्कार मूल रुप से क्षेत्रीय भाषाओं में लिखे गए चयनित उपन्यास के मूल लेखक और इसके अनुवाद दोनों को ही प्रदान किया जाएगा। इसके तहत प्रति वर्ष सम्मानित उपन्यास के मूल लेखक को 21,00 लाख तथा उस कृति के अनुवादक को 15,00 लाख तथा अन्य पांच चयनित कृतियों के लिए प्रत्येक मूल लेखक को 3,00 लाख तथा अनुवादक को 2,00 लाख की राशि पुरस्कार दी जाएगी।