शनिचरी मार्केट में लगने वाली शहर के पहली मंडई इस साल 100 साल पूरे कर रहे है। इस सांस्कृतिक क्रार्य क्रम को यादगार बनाने भगवान श्री लंगूरव वीर मंदिर शनिचरी मार्केट दुर्ग पब्लिक ट्रस्ट द्वारा अपने वार्षिकोत्सव पर 3 वर्ष भव्य मडई मेला का क्रार्यक्रम किया जाएगा। मेला 2 फरवरी से 4 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान श्री हनुमान पाठ चालीसा के माध्यम से पंड़ित विजयशंकर मेहता मेडिटेशन कोर्स या जीवन प्रबंधक कला के सीख देंगे। वही राज्य कबड्डी के प्रतियोगिता व रस्सी खींच प्रतियोगिता में खिलाड़ी अपना दम लगाएंगे बांस गीत और छत्तीसगढ़ीया गीत संगीत के प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा मडई मे बच्चो के लिए झूला या अन्य मनोरंजन के साधनों मुफ्त में आंनद कर सकेगा। लंगूरव वीर मंदिर शनिचरी मार्केट दुर्ग