Fri. Dec 27th, 2024

केन्द्रीय जेल से रिटायर्ड मेडिकल अफसर ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदखुशी कर लिया घटना के जानकारी लगने पर मौके पर पहुचा पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेज दिया। मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच में लिया है। मोहन नगर टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि मुकुट नगर दुरुग निवासी चौबे सोमवार को नौकरानी उनके कमरे में खाना देने गई थी लेकिन उसके  बाँडी को फंदे पर लटका देख लोगो को बताया मृतक अपने निवास में अपने बुजुर्ग पिता के साथ रहता था

डाँ चौबे के पत्नी की पहली से ही मौत हो चुकि थी उनके बेटी भी दिल्ली में रहती है। घटना सोमवार लगभग 1 बजे की बात है। डाँ ने अपने कमरा में नायलाँन के रस्सी का फंदा बना कर पंखा के सहायता से फांसी लगा लिया । इस घटना के समय डाँ अपने रुम में अकेला ही था डाँ चौबे रुम का दरवाजा नही खोलने पर नौकरानी देखने गई थी तब इस घटना के जानकारी मिला  है।

Spread the love

Leave a Reply