Tue. Jul 1st, 2025

यूक्रेन को अमेरिका अपने  16 लड़ाकू विमान नही देगा। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यह बात पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुए कही। इससे पहजे यूक्रेनी रक्षा मंत्री के सलाहकार ने कहा था कि एफ 16 जैसे 4 पीढी के लड़ाकू विमान को बेडे में शामिल करने की हमने योजना बनाई है। एफ 16 लड़ाकू विमान को 1970 के दशक में विकास किया गया था। यह एडंवास रडार सिस्टम और एडवांस हथियारों से लैंस है। इसका स्पीड 2414 किमी घंटा है। यें खराब मौसम में भी उड़ सकता है। 4220 कि.मी की रेंज में तबाही मचा कर सकता है।

Spread the love

Leave a Reply