Thu. Dec 26th, 2024

अमेरिका के टेनिस खिलाडी जेजे वोल्फ डलास ओपन के सेमीफाइनल में पंहुच गए। छठी सीड वोल्फ नें दूसरा सीड फ्रांसिस तियाफो को तीन सेट में 4-6. 6-3. 6-4 सें हराया। अब सेमीफाइनल में उनका सामना अपने ही देश के जाँन इस्नर से होगा। 5 सीड इस्नर नें इक्वाडोर के एमिलियो गोमेज को 7-6. 7-5 से शिकस्त दी। इस्नर टाईब्रेकर में 500 जीत हासिल करने वाले खिलाडी है।

Spread the love

Leave a Reply