भिलाईः- बंदी सिख जो किसी ना किसी मामले में अपनी सजा पूरी कर चुके है। बंदी सिखों की रिहाई की मांग को लेकर जिला कलेक्टर दुर्ग को प्रधानमंत्री एंव राष्ट्रति के नाम ज्ञापन सौपा गया। जिसमे छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई दुर्ग के चेयरमैन जसबीर सिंह चहल महासचिव गुरनाम सिंह कुका द्वारा संयुक्त बयान में बताया गया कि पिछले लगभग 30 वर्ष से सलाखो के पिछे जेल में बंद सिख कैदी जो कि अपनी सजा पूरी कर चुके है। उनकी सजा पूरा होने के बावजूद भी उन्हें रिहा नही किया जा रहा है।