नरकटियागंज: लौरिया में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दे रहे भाजपा नेता। उसी क्रम में बुधवार को नरकटियागंज पूर्वी मंडल में भाजयुमो के प्रदेशाध्यक्ष दुर्गेश सिंह आमजन से मिल कर आमंत्रण पत्र दिया और भारी संख्या में अमित शाह की सभा में शामिल होने को आमंत्रित किया। इस अवसर पर दुर्गेश सिंह ने कहा को युवाओ को इस रैली में शामिल हो देश के गृहमंत्री ओजस्वी बातो को सुनने की आवश्यकता है। निमंत्रण कार्ड वितरण में युवाओ का जोश को देखते हुए, विश्वास व्यक्त किया कि चम्पारण की भूमि हमेशा से इतिहास को दोहराया है, यह रैली भी ऐतिहासिक होगी। इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री अर्जुन भारतीय,मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार,संतोष कुमार, हिमांशु चौरसिया सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।